दोनों संसद में वक्फ़ बिल पर मुहर लगने के बाद से विपक्ष वक्फ़ बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है। विपक्ष के इस फैसले पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने हमला बोलते हुए कहा कि, “विपक्ष सुप्रीम कोर्ट जाए, घर में बैठे, सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करे या लोगों को भड़का कर दंगे करवाए, ये सब तो उनके तरीके हैं।

लेकिन मैं उन्हें सलाह देना चाहता हूँ कि, विपक्ष को संसद द्वारा पारित कानून का पालन करना उनका कर्तव्य है। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, विपक्ष को अल्पसंख्यकों को गुमराह करने के बजाये उनके बेहतर भविष्य के लिए सहयोग करना चाहिए।”
Add Comment