Home » ऐसे लोगों को यूपी भेजो यहां इलाज अच्छा होता है
Uncategorized

ऐसे लोगों को यूपी भेजो यहां इलाज अच्छा होता है

YOGI ADITYANATH
YOGI ADITYANATH

औरंगजेब की तारीफ कर सपा विधायक अबू आजमी बुरे फंस गए हैं। उनके बयान से राजनीति में तो हलचल है ही साथ ही यूपी विधानसभा में भी हंगामा शुरू हो गया है। विधानसभा सत्र में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सपा विधायक अबू आजमी का नाम लिए बिना कहा कि, सपा के कुछ नेता औरंगजेब को अपना आदर्श मानते है। अरे ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर फेंकिए नहीं तो यूपी भेज दीजिए, यहां उनका इलाज अच्छे से हो जाएगा। आपको बता दें कि अबू आजमी ने अपने बयान में कहा था कि, औरंगजेब क्रूर नहीं बल्कि महान था। उसने कई मंदिर बनवाए थे, हमें सारा इतिहास गलत दिखाया जा रहा है। उनके इस बयान पर विवाद बढ़ गया और उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा से निलबिंत कर दिया गया।

YOGI ADITYANATH