Home » गरीबों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला
Uncategorized

गरीबों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला

ZeroPovertyscheme-Yogisarkar
ZeroPovertyscheme-Yogisarkar

अत्यधिक गरीबी में जीवन यापन कर रहें परिवारों को गरीबी से उबारने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ‘जीरो पावर्टी स्कीम’ शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत गांव में गरीबों की एक लिस्ट तैयार कर सरकार द्वारा उन्हें सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही इस योजना के तहत प्रत्येक गांव से 10- 25 ऐसे परिवारों का चयन किया जाएगा, जो अधिक गरीबी में जी रहें हैं और उन्हें सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सितंबर महीने में ही इस योजना को शुरू करेंगे। पंचायतीराज विभाग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि इस योजना के लिए पंचायतीराज विभाग को नोडल बनाया गया है। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण विकास विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, खाद्य एवं रसद सहित गावों के विकास एवं जनकल्याण से जुड़े सभी विभागों को मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजना का भागीदार बनाया जाएगा।