उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के सिमगढ़ी डाकघर में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां 1500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है। यह घटना तब सामने आई, जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक कराई। जिसके बाद उन्हें पता चला कि खातों में जमा की गई राशि तो गायब है। इस धोखाधड़ी की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पुछताछ कर रही है। खाताधारक इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहें है। उनका आरोप है कि उन्हें धोखे में रख कर उनकी मेहनत की कमाई को हड़प लिया गया है। इस मामले को लेकर स्टेशन ऑफिसर खुशवंत सिंह ने कहा कि स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है, हम सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं।
डाकघर ने 1500 लोगों को ठगा
2 months ago
40 Views
1 Min Read
Add Comment