Home » स्वामी प्रसाद मौर्य की खाली सीट पर उपचुनाव की घोषणा
BJP Politics

स्वामी प्रसाद मौर्य की खाली सीट पर उपचुनाव की घोषणा

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही विधानपरिषद सदस्य से भी इस्तीफा दे दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले MLC पद से इस्तीफा देने के बाद विधानपरिषद में एक सीट रिक्त हो गई थी, जिस पर उपचुनाव होना था। मंगलवार को चुनाव आयोग ने उस रिक्त सीट पर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर 12 जुलाई को वोटिंग होनी है। बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी से विधानपरिषद के सदस्य थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि यूपी विधानपरिषद के सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकाल 6 जुलाई 2028 तक था। हालांकि उनके द्वारा 20 फरवरी को इस्तीफा दे दिया गया था। जिसके कारण उस रिक्त सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 जून को नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना जारी होगी। 2 जुलाई तक नामांकन किया जा सकता है। जबकि 3 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 5 जुलाई को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी।