आज 25 जून है, आज से ठीक 49 साल पहले यानि साल 1975 में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू कर दी थी….देश में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की 21 महीने की अवधि के लिए आपातकाल लागू किया गया था। तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत देश में आपातकाल की घोषणा की थी।जिसके बाद देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों को उनसे छीन लिया गया था. साल 1975 से पहली भी देश में दो हार इमरजेंसी लागू की गई थी, लेकिन उस दौरान किसी प्रकार का कोई विरोध प्रर्दशन नहीं हुआ था क्योंकि वो देश हित में लगाई गई इमरजेंसी थीं. लेकिन जिस वजह से इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की , उन कारणों से पूरे देश में उथल-पुथल मच गई. इस दौरान बड़ी संख्या में गिरफ्तारी की गईं.
आज ही के दिन कांग्रेस सरकार ने लगाया था आपातकाल
5 months ago
101 Views
1 Min Read
Add Comment