Home » चीन में सुपर टाइफून “यागी” ने मचाया कहर
China People Travel

चीन में सुपर टाइफून “यागी” ने मचाया कहर

China-TyphoonYagi
China-TyphoonYagi

चीन में आए यागी नामक सुपर टाइफून ने बड़े पैमाने पर कहर मचाया है। इस तूफान ने 200 km प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार से हैनान प्रांत में दस्तक दी और ‘चीन के हवाई’ में इतना बुरा हाल किया कि वहां का जनजीवन पूरी तरह ठप पड़ गया है। इस सुपर टाइफून को साल का सबसे ताकतवर तूफान घोषित कर दिया गया है। टाइफून आने का अलर्ट जारी होने के बाद से ही समुद्र तटों और भव्य होटलों के लिए प्रसिद्ध चीन के हवाई आइलैंड की फ्लाइट्स, बोट, स्टीमर इत्यादि सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस तूफ़ान के कहर को देखते हुए प्रशासन ने एक करोड़ से ज्यादा लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है। तूफान ने अब तक 8.30 लाख से अधिक घरों को प्रभावित किया हैं। वहीं 2 लोगों की जान भी चली गई है जबकि 92 घायल बताए गए हैं। ‘यागी’ तूफान हैनान में आया इस साल का 11वां तूफान है।

China-TyphoonYagi