इजराइल और हमास की लड़ाई के बीच अब हिजबुल्लाह तबाह हो रहा है। लेबनान में हिजबुल्लाह पर लगातार हो रहे हवाई हमले और विसफोट में अब तक 490 लोगों की मौत और 5000 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 1600 टारगेट को निशाना बना कर रातभर बम गिराए और पूरी तरह तबाह कर दिया। हफ्ते भर पहले लेबनान में हुए पेजर, वॉकी टॉकी ब्लास्ट से लोग दहशत में ही थी कि इसी बीच इजराइल ने लेबनान में फाइटर जेट्स,मिसाइल और बॉम्ब अटैक से हिजबुल्लाह को तबाह कर दिया है। जिसके बाद से लोगों में और दहशत फैल गई है। हालंकि इजराइल को जवाब देने के लिए हिजबुल्लाह ने भी देर रात उत्तरी इजराइल में 200 रॉकेट दागे हैं।
हिजबुल्लाह के 1600 टारगेट तबाह
3 months ago
46 Views
1 Min Read
Add Comment