मंगलवार, 16 अक्टूबर को नाइजीरिया के जिगावा से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां देर रात एक फ्यूल टैंकर पलट गया। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता लावान शिसू एडम ने बताया कि टैंकर प्राचीन शहर कानो से योबे राज्य की तरफ जा रहा था। जहां राजधानी अबुजा से लगभग 530 किलोमीटर दूर उत्तर में माजिया शहर के पास ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया , जिसके कारण फ्यूल से भरा टैंकर रोड पर पलट गया, जिससे एक बड़ा धमाका हो गया। आपको बता दें कि, जिगावा के इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख हारुना मैरिगा ने बताया कि इस हादसे में कुल 147 लोगों के मौत की खबर सामने आई है।
नाइजीरिया में फ्यूल टैंकर पलटने से हुआ बड़ा धमाका
2 months ago
33 Views
1 Min Read
Add Comment