आयरन डोम के बाद अब इजरायल एक और घातक हथियार अपनाने जा रहा है। जो प्रकाश की गति से हमला करने की ताकत रखता है। जी हाँ, इजरायल ने अपने आयरन डोम से दो कदम आगे आयरन बीम का निर्माण किया है, जो एक वर्ष के भीतर चालू हो जाएगा। जो युद्ध के नए युग की शुरुआत करेगा।
आपको बता दें, 500 मिलियन डॉलर से अधिक लागत वाली आयरन बीम की ख़ास बात यह है कि यह हाई पावर लेजर की मदद से दुश्मनों के मिसाइल और रॉकेटों को तबाह कर सकता है। साथ ही यह मिसाइलों, ड्रोन, रॉकेट और मोर्टार को बेअसर करने में सक्षम होगी, इजराइल का फिलिस्तीन में हमास और ईरान में हिजबुल्ला के साथ युद्ध चल रहा है। तीनों देशों के बीच जवाबी हमलों ने व्यापक विनाश किया है, हाल ही में तटीय शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को भी निशाना बनाया गया था, ऐसी स्थिति में यह नया हथियार काफी कारगर साबित होगा।
Add Comment