Home » यूपी में पान मसाला बंद होने की कगार पर
Uttar Pradesh

यूपी में पान मसाला बंद होने की कगार पर

UPNews-panmasala
UPNews-panmasala

उत्तर प्रदेश में पान मसाला फैक्ट्रियों पर शासन का कहर टूट पड़ा है। अब लखनऊ, कानपुर सहित अन्य जिलों में बनने वाले पान मसाला फैक्टरियों से निकलने वाले वाहनों के इ-वे बिल की, सख्ती से जांच करने के लिए हर फैक्ट्री के बाहर राज्य कर की कुल 60 से ज़्यादा टीमें तैनात कर दी गई हैं। साथ ही प्रत्येक पान मसाला ब्रांड की फैक्टरी के बाहर 12-12 घंटे के रोस्टर में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, इससे पान मसाले का उत्पादन पूरी तरह ठप होने के कगार पर पहुंच गया है। जांच के दायरे में प्रमुख रूप से पुकार, गोमती, कमला पसंद, कायम, दबंग, सिग्नेचर, एसएनके और किसान पान मसाला के अलावा कई ब्रांड आए हैं। आपको बता दें, कि यह आदेश प्रमुख सचिव एम देवराज ने जारी किया है। इसके साथ ही आदेश में सख्त चेतावनी दी गई है कि एक भी वाहन बिना ई-वे बिल की स्कैनिंग के पाया गया तो अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

UPNews-panmasala