Home » BestPlace: जनवरी के महीने में इन जगहों पर घूमने का ले मजा
Lifestyle People Travel

BestPlace: जनवरी के महीने में इन जगहों पर घूमने का ले मजा

WinterSession-January2025
WinterSession-January2025

नया साल आते ही हमारी यही चाहत होती है कि इस महीने की शुरुआत कहीं घूमने से की जाए। ऐसे में ठंड की चादर में सैर करने का अपना एक अलग ही मजा है। इस मौसम में लोग सबसे ज्यादा घूमने का भी मन बनाते हैं, और बनाए भी क्यों न, ये महीना प्यार के महीने के रूप में जो जाना जाता है। अगर आप भी जनवरी में दोस्तों के साथ या पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आप को ले चलते हैं कुछ ख़ास जगहों पर…..
गोवा

अगर घूमने की बात की जाए तो गोवा घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक माना जाता है। गोवा में कई होटल हैं जहां आप रुक सकते हैं। और सबसे अच्छी जगह कलंगुट बीच का क्षेत्र कहा जाता है यहां पर काफी सारे होटलस हैं और अधिकतर पर्यटन स्थल भी आसपास ही हैं किंतु असुविधा से बचने के लिए आप पहले ही होटल की बुकिंग कर लें तो ज्यादा अच्छा होगा ।
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश जनवरी में भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जो प्रकृति से घिरे होने के लिए जाना जाता है। यहां आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ हरी-भरी घाटियों, फलों के बागों, बर्फ से ढकी चोटियों, नदियों, चीड़ के जंगलों, प्राकृतिक झरने और पैराग्लाइडिंग, कयाकिंग, ट्रैकिंग, कैंपिंग आदि जैसे रोमांचकारी रोमांच का अनुभव ले सकते हैं।
मनाली

मनाली देश के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है। समुद्र तल से 6725 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह आपको पहाड़ों के और करीब लाएगी। यहां चारों तरफ बर्फीले पहाड़ और जंगल हैं, जिनकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है। लोग खासतौर पर मार्च और जून के महीने में यहां आना पसंद करते हैं।यहां आप पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और घुड़सवारी जैसे खेलों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
राजस्थान

राजस्थान भारत में जनवरी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। राजस्थान लोकप्रिय रूप से राजपूतों के शाही राज्य के रूप में जाना जाता है। यहां की शाही चीजें इतनी खूबसूरत हैं कि देखने वाला हर व्यक्ति मंत्रमुग्ध हो जाता है। राजस्थान में माउंट आबू, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर घूमने लायक जगहों में आती हैं, जहां आपको एक बार दोस्तों के साथ चक्कर जरूर लगाना चाहिए।
उदयपुर

उदयपुर राजस्थान का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है । इसे अक्सर ‘पूर्व का वेनिस’ कहा जाता है। इस शहर में बहुत सुन्दर झीले भी हैं। आप कुछ झीलों पर नाव की सवारी भी कर सकते हैं और राजस्थान में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक में अपने दोस्तों और परिवार के साथ सूर्यास्त का आनंद भी ले सकते हैं। अगर आप पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हे हैं, तो झीलों के इस शहर से परफेक्ट जगह आपको कहीं और नहीं मिलने वाली, साथ ही दोस्तों के साथ घूमने के लिए यहां कई रॉयल जगहें भी मौजूद हैं।
जयपुर

जयपुर राजस्थान की राजधानी है और इसे “गुलाबी शहर” के रूप में भी जाना जाता है। जयपुर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है। जयपुर में राजस्थान के कुछ प्रसिद्ध स्थान हैं जिनमें आमेर किला, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, जंतर मंतर, जल महल, सिटी पैलेस, मोती डूंगरी गणेश मंदिर और नाहरगढ़ किला शामिल हैं। आप कई आलीशान होटलों में भी अपने ठहरने का प्रबंध कर सकते हैं और जयपुर के विभिन्न रेस्तरां में स्थानीय व्यंजनों का आनंद भी ले सकते हैं।
आगरा

आगरा की आन-बान-शान ताजमहल तो है ही, लेकिन यहां ऐसे कई और स्मारक भी हैं, जिनकी वजह से पर्यटक यहां सबसे ज्यादा घूमने के लिए आते हैं। जी हां, ताजमहल, आगरा का किला, अकबर का मकबरा यहां के कुछ ऐसे आकर्षण हैं, जिन्हें देखने के लिए न सिर्फ देसी बल्कि विदेशी सैलानी भी आते हैं। ताज महल अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और यहाँ लोग यादगार के लिए अपना फोटो शूट करवाते है जो काफी अच्छा लुक प्रदर्शित करता है।

फतेहपुर सीकरी

फतेहपुर सीकरी मुख्य रूप से लाल बलुआ पत्थर से बना एक ईमारत है। फतेहपुर सीकरी की स्थापना 16 वीं शताब्दी मे मुगल सम्राट अकबर द्वारा की गई थी। यह स्मारक शेख सलीम चिश्ती को सम्मानित करने के लिए अकबर द्वारा बनवाया गया था। आगरा से फेतहपुर सीकरी 36.2 किमी की दूरी पर हैं। सड़क मार्ग से आप आगरा से एक घंटे मे यहाँ पहुंचकर पूरा एक दिन बिता सकते है।
दार्जलिंग

कंचनजंगा जैसी विचित्र हिमालय पर्वत चोटियों और दार्जलिंग के मठ जैसे खूबसूरत बौद्ध मठो की सैर करने के लिए यह जगह काफी मशहूर है। जनवरी के दौरान भारत में घूमने के लिए यह जगह सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है। तो अगर आप घूमने का प्लान बना रहें हैं तो अपनी लिस्ट में दार्जलिंग को जरूर शामिल करें।