Home » बजट 2025 : मिडिल क्लास को नहीं देना होगा इनकम टैक्स
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) Educational Elections India News Politics Uttar Pradesh

बजट 2025 : मिडिल क्लास को नहीं देना होगा इनकम टैक्स

BUDGET2025
BUDGET2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में मिडिल क्लास को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। यह बदलाव नई कर व्यवस्था में किया गया है, जिसमें पहले 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगता था। वित्त मंत्री का कहना है कि इससे खपत को बढ़ावा मिलेगा और नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री होने से मिडिल क्लास पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा। यह बदलाव मिडिल क्लास के लिए एक बड़ी राहत है जो पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है। इसके अलावा बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा और सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाएगी। उनके लिए अब ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है। वित्त मंत्री ने गरीबों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 1 लाख अधूरे घर जल्दी ही पूरे किए जाएंगे।

BUDGET2025