Home » जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है – ओम बिरला
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) India News Politics Uttar Pradesh

जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है – ओम बिरला

OMBIRLA
OMBIRLA

बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही में लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला जैसे ही सदन में आए , वैसे ही विपक्षी सांसदों ने प्रयागराज महाकुंभ की घटना में मौतों को लेकर चर्चा की मांग करने लगे । जिसपर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की और कहा की ये सदस्यों का महत्वपूर्ण समय होता है । ओम बिरला ने कहा कि जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए नहीं भेजा है । साथ ही ऐनके प्रेमचन्द और कीर्ति आजाद का नाम लेते हुए कहा की आप मुझसे कहते हैं कि महत्वपूर्व सवाल पूछना है और अपनी सीट पर नहीं बैठते हैं ।आपको लगता है कि देश की जनता ने आपको प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित करने के लिए भेजा है तो आप फिर यही काम कीजिए । वहीं विपक्ष के हंगामे की आलोचना करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने कहा कि ये सरकार से सवाल नहीं पूछना चाहते । जनता इनसे सवाल पूछेगी।

OMBIRLA