Home » अरविंद केजरीवाल को मिलेगी इतनी पेंशन
Aam Aadmi party Aam Aadmi Party(AAP) Allahabad India News New Delhi Politics Uttar Pradesh

अरविंद केजरीवाल को मिलेगी इतनी पेंशन

ARVINDKEJRIWAL
ARVINDKEJRIWAL

राजधानी दिल्ली में अपनी सत्ता खो चुके अरविंद केजरीवाल अब पेंशनभोगी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री को उतनी ही पेंशन मिलती है जितनी कि किसी पूर्व विधायक को। मगर 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे आप संयोजक की ना सिर्फ सत्ता गई बल्कि उनकी विधायकी भी चली गई है। वो ना तो AAP को दिल्ली में बहुमत दिला सके ना ही अपनी सीट बचा सके। अब विधायकों को मिलने वाली पेंशन में 14 फरवरी 2023 से लागू संशोधन के मुताबिक, पहले कार्यकाल के लिए 15000 रुपए और इसके बाद के कार्यकाल में हर साल के लिए एक हजार रुपए अतिरिक्त मिलने का प्रावधान है। इस हिसाब से देखा जाए तो अरविंद केजरीवाल को 49 दिन वाली सरकार के लिए 15000 की पेंशन मिलेगी। इसके बाद वह लगभग 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं तो उन्हें 25000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी।

ARVINDKEJRIWAL