भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर आज कोलंबो पहुंचें, जहां एयरपोर्ट पर श्रीलंका के मंत्री विजिता हैराश और अनिल जयंता ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें भारत और श्रीलंका के बीच कई समझौते हुए। दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ ऊर्जा और व्यापार सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी।
आपको बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा ने सर्वोच्च गैर नागरिक मित्र विभूषण सम्मान से भी सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि, यह पुरस्कार मेरे नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ देशवासियों के सम्मान की बात है। ये भारत और श्रीलंका के बीच गहरी दोस्ती और रिश्ते का महत्व दिखाता है।
Add Comment