Home » इसलिए दामाद संग भागी थी सास
Crime Entertainment World India News Uttar Pradesh

इसलिए दामाद संग भागी थी सास

UTTAR PRADESH
UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दामाद संग भागी सास ने स्थानीय थाने में दामाद के साथ सरेंडर कर दिया है। दोनों का कहना है कि, वो अब एक साथ ही रहना चाहते हैं।



पूछताछ के दौरान सास सपना ने पुलिस को बताया कि, आए दिन उनका पति शराब पीकर घर में मारपीट करता था। बेटी से बात करने के लिए दामाद का फोन आने पर जब कभी सास दामाद से बात कर लेती थी तब उसकी बेटी तरह तरह के आरोप लगाकर उसे ताने मारती थी। इसे लेकर आए दिन पति गाली गलौज करता और दामाद के साथ भाग जाने को कहता था। साद ने बताया इन्हीं बातों से तंग आ कर उसने दामाद ने साथ भाग जाने का फैसला लिया। इतना ही नहीं सास ने पुलिस को बताया कि रूपये और जेवर ले कर भागने की बात झूठ है। वो दोनों सिर्फ़ साथ रहने के लिए भागे थे उन्होंने कोई चोरी नहीं की है।