उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दामाद संग भागी सास ने स्थानीय थाने में दामाद के साथ सरेंडर कर दिया है। दोनों का कहना है कि, वो अब एक साथ ही रहना चाहते हैं।

पूछताछ के दौरान सास सपना ने पुलिस को बताया कि, आए दिन उनका पति शराब पीकर घर में मारपीट करता था। बेटी से बात करने के लिए दामाद का फोन आने पर जब कभी सास दामाद से बात कर लेती थी तब उसकी बेटी तरह तरह के आरोप लगाकर उसे ताने मारती थी। इसे लेकर आए दिन पति गाली गलौज करता और दामाद के साथ भाग जाने को कहता था। साद ने बताया इन्हीं बातों से तंग आ कर उसने दामाद ने साथ भाग जाने का फैसला लिया। इतना ही नहीं सास ने पुलिस को बताया कि रूपये और जेवर ले कर भागने की बात झूठ है। वो दोनों सिर्फ़ साथ रहने के लिए भागे थे उन्होंने कोई चोरी नहीं की है।
Add Comment