भाजपा सरकार को आए दिन घेरे में लेने वाले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव खुद मुश्किल में पड़ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अखिलेश यादव एक मीडिया इवेंट में भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, इवेंट में आए दर्शकों में से किसी ने अखिलेश यादव से राणा सांगा से जुड़ा सवाल पूछा। जिसका जवाब देने के बजाये अखिलेश यादव ने मंच से भड़कते हुए उन्हें भाजपा का सदस्य घोषित कर दिया। सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, ऐसे लोगों को क्यों बुलाते हैं? इन्हें तो इवेंट से निकाल कर बाहर फेंक देना चाहिए। इस घटना का वीडियो देखकर लोग सपा सुप्रीमो की इस हरकत पर सवाल उठा रहे हैं।
Add Comment