आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पार्टी नेता रामजीलालसुमन के समर्थन में आगरा पहुंचे है जहां उन्होंने करणी सेना पर तंज कसते हुए कहा कि तलवारे बंदूक लहराई गई, उनका इरादा जान लेने का था आखिर इस तरह के अशांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति उन्हें किसने दी।

वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, सुमन जी के घर पर हमला अचानक नहीं हुआ था। ये सब सोच समझकर किया गया था। जिन लोगों ने यह सब किया उनके पीछे सरकार का समर्थन और फंडिंग है। यह सरकार हमारी पार्टी को डराना चाहती है और अब तो हमे भी गोली मारने की धमकी मिल रही है आखिर इन धमकियों के पीछे कौन है।
Add Comment