अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए रेसिप्रोकल टैरिफ से आए वैश्विक संकट के बीच भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है। जहां एक ओर चीन जैसे कई देश वैश्विक संकट में फंसे हुए हैं वहीं भारत के इस संकट से निकलने के रास्ते साफ दिख रहे है। जानकारी के मुताबिक भारत जल्द ही अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर हस्ताक्षर करने वाला है।

आपको बता दे कि अब तक अमेरिका भारत के निर्यात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा था। लेकिन हाल ही में उसने 26 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी जिसे बाद में 90 दिनों के लिए रोक दिया गया। अमेरिकी वित्त मंत्री का कहना है कि, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता अंतिम चरण पर है। अगर ये समझौता सफल होता है तो भारत अमेरिका की “रेसिप्रोकल टैरिफ” नीति से बचने वाला पहल देश बन जाएगा।
Add Comment