Home » क्या हिन्दू शेरों को छोड़कर हमें ये सूअर पसंद आएंगे
Allahabad Bollywood Entertainment World International News Pakistan Religious

क्या हिन्दू शेरों को छोड़कर हमें ये सूअर पसंद आएंगे

HARSHA RICHHARIYA
HARSHA RICHHARIYA

प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई हर्षा रिछालिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन इस बार हर्षा के सुर्खियों में आने की वजह एक मुस्लिम युवक असलम पठान है जिसने ई मेल द्वारा हर्षा को शादी का प्रस्ताव भेजते हुए कहा कि, हाय हर्षा मुझे आपसे शादी करनी है, बताओ इसके लिए क्या करना होगा, अगर आप कहो तो भोपाल आ जाऊंगा और कल ही आपसे शादी कर लूंगा। जिसके जवाब में हर्षा ने प्रस्ताव को ठुकराते हुए उसे करारा जवाब दिया है।



दरअसल… हर्षा ने उस युवक की ओर से भेजे ई मेल का स्क्रीनशॉट लेकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि, सबसे पहले इस आदमी की हिम्मत की तारीफ करनी होगी कि उसने ये भेजा भी तो किसे भेजा। आखिर इसे क्या लगता है कि हिन्दू शेरों को छोड़कर हमें ये सूअर पसंद आएंगे। जो लोग अपनी मां बहन बेटियों के सगे नहीं होते वह किसी और के सगे कैसे होंगे। अगर आज मैं हिन्दू हूँ न, तो इसका मतलब है कि मेरे दादा, परदादा ने धर्म परिवर्तन की लड़ाई लड़ी होगी।