Home » अब इस मॉडल पर दौड़ेगी लखनऊ में मेट्रो
Ayodhya India News Local News - Lucknow Maharashtra Politics Rural Development Travel Uttar Pradesh Yogi

अब इस मॉडल पर दौड़ेगी लखनऊ में मेट्रो

LUCKNOW NEWS
LUCKNOW NEWS

लखनऊ में भीषड़ जाम से बचने के लिए LDA ने बड़ा कदम उठाया है। नागपुर मॉडल पर अब राजधानी लखनऊ में भी एलिवेटेड रोड के ऊपर मेट्रो चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

LUCKNOW NEWS

इसके लिए पॉलीटेक्निक चौराहे से अयोध्या रोड होते हुए किसान पथ तक प्रस्तावित मेट्रो दौड़ाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण और उत्तर प्रदेश रेल कॉरपोरेशन के तकनीकी विशेषज्ञों ने एलिवेटेड रोड और मेट्रो दोनों के लिए एक ही ढांचा बनाने पर गंभीर मंथन किया है। इसपर लोक निर्माण विभाग और आवास विभाग ने भी अपनी सहमति दे दी है।