उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते मंगलवार बड़ा हादसा हो गया। कानपुर के कलेक्टरगंज इलाके की गल्ला मंडी में भीषड़ आग लग जाने से पूरे मंडी में हड़कंप मच गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर अचानक भड़की आग की भीषड़ लपटों ने देखते ही देखते आस पास के कई घरों, दुकानों और गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे भारी नुकसान हुआ है। पहला धमाका एक केमिकल ड्रम में हुआ जिसके बाद एक के बाद एक 12 धमाके हुए। इन धमाकों से आसमान में घना काला धुंआ छा गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे जिससे अफरा तफरी मच गई। आपको बता दें कि इस इलाके में लगी आग ने तीन पीढ़ियों से बसे बसाए घर और रोजगार को उजाड़ दिया।
Add Comment