Home » राजपूत अपने दिमाग से ये गलतफहमी निकाल दें
Debates India News Narendra Modi People Politics Rajasthan

राजपूत अपने दिमाग से ये गलतफहमी निकाल दें

hanuman beniwal
hanuman beniwal

राजस्थान में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजपूतों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है, राजपूतों में इस बयान को लेकर भारी आक्रोश फैल गया है।

RAJASTHANNEWS

सांसद बेनीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, राजपूत अपने दिमाग से ये गलतफहमी निकाल दें कि वो भारत में अकेले क्षत्रीय हैं। हिन्दुस्तान में सबसे बड़ा क्षत्रिय जाट है, फिर यादव और उसके बाद गुर्जर, पटेल, पाटिल और मराठा भी क्षत्रिय है। इसके बाद सबसे अंत में तुम राजपूतों का नंबर आता है। सांसद के इन बयानों पर करणी सेना अध्यक्ष राज शेखावत ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि, एक बार फिर हमारे क्षत्रिय स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस किया गया है, लेकिन अब बहुत हो चुका, हम ये अपमान नहीं सहेंगे। आपको बता दें कि सांसद बेनीवाल ने इससे पहले भी बयान दिया था कि राजस्थान के एक दो राजाओं को छोड़कर बाकी किसी में भी मुगलों से लड़ने की ताकत नहीं थी, बल्कि वो सब युद्ध से पहले ही अपनी बेटी को लेकर मुगलों के सामने पेश कर देते थे।