यूपी के जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने अंधेरे में ही कर दिया मरीजों का इलाज।
दरअसल, सहारनपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक वीडियो सामने आया है। बीती रात सहारनपुर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में अचानक बिजली चली जाने से डॉक्टरों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में ही मरीजों का इलाज करना पड़ा। इस दौरान अस्पताल का जनरेटर भी तुरंत चालू नहीं किया गया जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल होते ही जब इस मामले पर अधिकारियों ने डॉक्टरों से पूछताछ की तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि बिजली कुछ ही देर के लिए गई थी लेकिन समय से जनरेटर चालू कर दिया गया था। इस दौरान डॉक्टर मरीजों को देखने में व्यस्त थे इसलिए मोबाइल टॉर्च का उपयोग किया गया।
Add Comment