Home » ट्रंप की राह पर ब्रिटेन , अवैध भारतीयों को करेगा देश से बाहर
Allahabad America International News

ट्रंप की राह पर ब्रिटेन , अवैध भारतीयों को करेगा देश से बाहर

AMRICA UK BRITEN
AMRICA UK BRITEN

अमेरिका ने अवैध प्रवासियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सैन्य विमान से हाथों में बेड़ियां पैरों में जंजीर बांध कर वापस भेज दिया गया । वहीं अब अमेरिका के बाद ब्रिटेन और यूके भी अवैध प्रवासियों पर शख्त कार्यवाही करने में लग गया है । ब्रिटेन की सत्ता में लेबर पार्टी के आने के बाद से अब तक 19 हज़ार अवैध प्रवासियों और अपराधियों को देश से बाहर कर दिया गया है । वहीं यूके की लेबर सरकार ने देश में अवैध रूप से काम करने वालों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है। ब्रिटिश गृह सचिव की निगरानी में की गई इस कार्यवाही के तहत जनवरी में 828 परिसरों में छापेमारी करते हुए 609 भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

AMERICA BRITEN UK