Home » इस बार महाकुंभ तोड़ेगा पिछले सारे रिकॉर्ड
Allahabad People Religious Uttar Pradesh

इस बार महाकुंभ तोड़ेगा पिछले सारे रिकॉर्ड

MahakumbhMela2025
MahakumbhMela2025

इस बार महाकुम्भ 2025 पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुम्भ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए दुनिया के सबसे बड़े आयोजन को पूरी दुनिया के सामने मिसाल के रूप में प्रस्तुत करने जा रही है। आपको बता दें, इस बार सरकार करीब दो माह तक चलने वाले इस बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के साथ ही कुंभ 2019 की तर्ज पर कई बड़े विश्व रिकॉर्डस भी बनाए जाएंगे।

ये रिकॉर्डस कुंभ 2019 में बनाए गए रिकॉर्डस में सुधार करेंगे और सार्वजनिक गतिविधियों में लोगों की भागीदारी की भावना को प्रोत्साहित भी करेंगे। इन गतिविधियों पर योगी सरकार ने 5 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया है। इन रिकॉर्डों के जरिये योगी सरकार पूरे देश में ग्रीन एवं स्वच्छ महाकुंभ का संदेश भी देगी।
सरकार द्वारा बनाई योजना के अनुसार, इस बार करीब 15 हजार लोग एक साथ मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर और घाटों पर सफाई अभियान चलाएंगे। इस बार स्वच्छता के इस कार्यक्रम में एक और नया रिकॉर्ड स्थापित किया जाएगा, जिसके तहत 300 लोग एक साथ नदी में जाकर सफाई अभियान को चलाएंगे।

About the author

Anshi

Add Comment

Click here to post a comment

Posts