Home » RBI ने लगाया NINIC के बैंक में ताला
Allahabad India News Maharashtra People Politics

RBI ने लगाया NINIC के बैंक में ताला

RBI
RBI

RBI ने कई बैंकों के कामकाज में खामियां मिलने पर कड़ी कार्यवाही की है । ताजा मामला मुम्बई के न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक का है , RBI का कहना है कि उसे न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक के कामकाज में कई खामियां मिली है , जिसके चलते RBI ने बैंक के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है । वहीं 13 फरवरी से लेकर अगले 6 महीने तक बैंक न कोई लोन दे सकेगा और न ही कोई डिपॉजिट ले सकेगा। बैंक पर शख्त पाबंदियां लगाने का जो निर्देश है वह जमाकर्ताओं के हित और सुरक्षा के लिए जारी किया गया है ।

RBI