Home » Zomato ने किया बड़ा बदलाव
Allahabad Food & Drinks Lifestyle

Zomato ने किया बड़ा बदलाव

zomato
zomato

देश की जानी-मानी फूड डिलीवरी कंपनी “जोमैटो” ने अपना नाम बदलकर Eternal लिमिटेड कर दिया है। कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने नाम बदलने को लेकर बताया कि, जब ब्लिंकिट को खरीदा गया था तभी कंपनी का नाम जोमैटो की जगह इटरनल कहा जाने लगा था। उन्होंने बताया कि यह फैसला रीब्रांडिंग की वजह से लिया गया है। इसका मकसद कंपनी और ऐप के बीच अंतर करना है। इटरनल सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि ये एक मिशन स्टेटमेंट है। इस शब्द का मतलब है कंपनी का अस्तित्व सिर्फ वर्तमान में ही नहीं बल्कि भविष्य में भी बना रहेगा। आपको बता दें कि मोबाइल ऐप जोमैटो और ब्लिंकिट पहले जैसे ही चलते रहेंगे। नाम बदलने का कस्टमर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इससे पहले जोमैटो को 17 साल पहले 2007 में Foodiebay के नाम से शुरू किया गया था।

ZOMATO