अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सीजफायर का श्रेय खुद को देने में लगे हुए हैं।
ट्रंप ने अपने दावे को दोहराते हुए कहा कि, उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को व्यापार के माध्यम से सुलझाया। ट्रंप ने अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ एक बैठक में कहा कि, अगर आप देखें कि हमने भारत और पाकिस्तान के मामले को कैसे सुलझाया, तो हमने उस पूरे मामले को व्यापार के नजरिए से देखा और एक बड़ा सौदा करने की आड़ में इसे सुलझा दिया। हालांकि, मुझे ये कहते हुए बुरा लगता है कि, जैसे ही हमने ये मुद्दा सुलझाया उसके दो दिन बाद ही कुछ ऐसा हुआ जिसका जिम्मेदार सभी ने मुझे ठहराया। ट्रंप ने आगे कहा कि, भारत के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं और पाकिस्तान में भी कुछ बेहतरीन लोग और महान नेता हैं, लेकिन पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं।
Add Comment