Home » ट्रंप और चीन में चल रहे टैरिफ वार से भारत को होगा बड़ा फायदा
America China DONALD TRUMP India News International News Narendra Modi North America People Politics South America

ट्रंप और चीन में चल रहे टैरिफ वार से भारत को होगा बड़ा फायदा

TARIFF
TARIFF

अमेरिका और चीन में चल रहे टैरिफ वार के बीच अब भारत और अमेरिका में भी टैरिफ को लेकर चर्चाएं बढ़ गई हैं। चीन और अमेरिका में बढ़ते कारोबारी तनाव का भारत रणनीतिक फायदा उठाने की पूरी तैयारी में हैं।



जानकारी के मुताबिक, भारत और अमेरिका में अभी वर्चुअल संवाद जारी है लेकिन दोनों देश मई में आमने सामने बैठकर बातचीत करेंगे। भारत का कहना है कि वह सिर पर बंदूक तान कर कोई भी समझौता नहीं करेगा। भारत थोड़ा झुकेगा लेकिन वैश्विक बाजार में अमेरिका समेत अन्य देशों से अधिकतम लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेगा। आपको बता दें कि ट्रंप और जेलेंस्की की बीच हुए मतभेद के बाद से अमेरिका ने तेल के आयात पर रूस से हाथ मिलाया है। ऐसे में भारत ने भी अमेरिका से तेल आयात बढ़ाने की योजना बनाई है ताकि इसे एक सौदे के रूप में इस्तेमाल किया जा सके

Posts