अमेरिका और चीन में चल रहे टैरिफ वार के बीच अब भारत और अमेरिका में भी टैरिफ को लेकर चर्चाएं बढ़ गई हैं। चीन और अमेरिका में बढ़ते कारोबारी तनाव का भारत रणनीतिक फायदा उठाने की पूरी तैयारी में हैं।

जानकारी के मुताबिक, भारत और अमेरिका में अभी वर्चुअल संवाद जारी है लेकिन दोनों देश मई में आमने सामने बैठकर बातचीत करेंगे। भारत का कहना है कि वह सिर पर बंदूक तान कर कोई भी समझौता नहीं करेगा। भारत थोड़ा झुकेगा लेकिन वैश्विक बाजार में अमेरिका समेत अन्य देशों से अधिकतम लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेगा। आपको बता दें कि ट्रंप और जेलेंस्की की बीच हुए मतभेद के बाद से अमेरिका ने तेल के आयात पर रूस से हाथ मिलाया है। ऐसे में भारत ने भी अमेरिका से तेल आयात बढ़ाने की योजना बनाई है ताकि इसे एक सौदे के रूप में इस्तेमाल किया जा सके
Add Comment