उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों की कुछ मांगे पूरी कर दी है। गुरुवार को पुलिस और छात्रों के झड़प के बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया जिसके बाद आयोग ने RO/ARO परीक्षा स्थगित की और PCS प्री परीक्षा को भी दो दिन में कराने का फैसला वापस ले लिया है। सरकार ने आयोग से RO/ARO परीक्षा के बारे में कमेटी बनाने को कहा है। कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी जिसके बाद RO/ARO परीक्षा तिथि की घोषणा की जाएगी। हालांकि छात्र आयोग के इस फैसले से खुश नहीं हैं। इस फैसले को छात्र फूंक डालो नीति मानते है। छात्रों का कहना है कि जब तक RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराने की घोषणा नहीं होती वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
अधूरी जीत के साथ छात्रों का प्रदर्शन जारी
1 month ago
40 Views
1 Min Read
Add Comment