तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है….कल्लाकुरिचि के जिला कलेक्टर MS प्रशांत ने इस बात की पुष्टि की है…साथ MS प्रशांत ने यह भी बताया की मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है…फिल्हाल इस मामले में उंचास 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के. कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से जब्त की गयी करीब 200 लीटर अवैध शराब की जांच में सामने आया कि उस शराब में घातक ‘मेथनॉल’ मिलाया गया था…..
तमिलनाडु में शराब पीने से 30 लोगों की मौत
5 months ago
89 Views
1 Min Read
Add Comment