तिरुमला के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में प्रसाद में दिए जाने वाले लड्डू को लेकर आंध्र प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। दरअसल मामला तिरुपति मंदिर के प्रसादम में घी की जगह जानवरों की चर्बी इस्तेमाल करने का है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने वाईएस जगनमोहन रेड्डी को घेरते हुए ये आरोप लगाया है कि पिछली सरकार ने प्रसाद के लड्डू बनाने के लिए घी के बजाए जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया था।
नायडू ने कहा कि YSRCP सरकार भक्तों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान नही करती है। नायडू के इन आरोपों से आंध्र प्रदेश की सरकार में हंगामा खड़ा हो गया है। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश की कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने चंद्रबाबू नायडू को एक उच्च स्तरीय समिति बनाने और सीबीआई द्वारा जांच कराने को कहा।
Add Comment