विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर उभरा विवाद देश भर में बढ़ता ही जा रहा है और मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। मामले की जांच के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके साथ ही बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लगाए गए आरोपों पर SIT जांच कराने की मांग की है।
आपको बता दें कि यह पूरा विवाद 18 सितंबर को मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लगाए गए आरोप और रिपोर्ट्स के खुलासे से शुरू हुआ था। नायडू ने रिपोर्ट्स के हवाले से आरोप लगाया था कि तिरुपति के प्रसाद में इस्तेमाल होने वाला देशी घी जानवरों की चर्बी वाली वसा से युक्त है, जिसके बाद से देश भर में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस मुद्दे को लेकर YSRCP की सरकार ने इसे ध्यान भटकाने की राजनीति और मनगढ़ंत कहानी बताया।
वहीं पूरे विवाद के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले पर आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है और उचित कार्यवाही करने का वादा किया है। वहीं, इस विवाद के बाद अब कर्नाटक सरकार भी एक्शन में आ गई है। कर्नाटक सरकार ने एक निर्देश जारी किया है, जिसमें राज्य के मंदिर प्रबंधन निकाय के अंतर्गत आने वाले सभी 34,000 मंदिरों में नंदिनी ब्रांड के घी का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है।
Add Comment