Home » सुरक्षाकर्मियों से घिरी हो औरंगजेब की कब्र
India News Maharashtra Pakistan People Politics Religious

सुरक्षाकर्मियों से घिरी हो औरंगजेब की कब्र

AURANGJEB
AURANGJEB

मुगल साम्राज्य के अंतिम सम्राट और बहादुर शाह जफर के वंशज होने का दावा करने वाले याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखा है और खुद को औरंगजेब की कब्र वाली वफ्फ संपत्ति का प्रबंधक बताया है।



याकूब तुसी ने अपने पत्र में लिखा कि फिल्मों और सोशल मीडिया के माध्यम से ऐतिहासिक तथ्यों को गलत दिखा कर जनता की भावनाओ को भड़काया जा रहा है। मैं औरंगजेब की कब्र को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के अनुसार सुरक्षा प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव और भारत सरकार तथा ASI को निर्देश देने की अपील करता हूँ। औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रही स्थिति को देखते हुए मैं वहां सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग करता हू

Posts