भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि युद्ध अब दूर नहीं है। पहलगाम हमले के बाद हर कोई अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने में लगा है। वहीं अब योग गुरु और पतंजलि संस्थापक बाबा रामदेव ने भी पाकिस्तान को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल… रविवार को दिल्ली के भारत मंडपम में संस्कृति जागरण का आयोजन किया था, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि, पाकिस्तान पहले ही आतंरिक कलह से जुझ रहा है, ऐसे में युद्ध होता है तो पाकिस्तान भारत के सामने 4 दिन भी नहीं टिक पाएगा। पख़्तून, बलूचिस्तान की वैसे ही खराब स्थिति है,और यहां के लोग खुद ही आजादी की मांग कर रहे है। पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं है, और अब तो मुझे ऐसे लग रहा है कि बस कुछ दिनों में हमे कराची और लाहौर में एक गुरुकुल बनाना होगा।
Add Comment