Home » चुनाव हारने पर प्रधान ने उखड़वा दी सड़क
Bihar

चुनाव हारने पर प्रधान ने उखड़वा दी सड़क

Biharnews-Jehanabad
Biharnews-Jehanabad

हार के बाद पूर्व मुखिया ने बनी बनाई सड़क उखाड़ दी।ये मामला बिहार के जहानाबाद जिले का है जहां एक मुखिया की दबंगई ने लोगों के वोट न देने पर सड़क उखाड़ दी। जानकारी के अनुसार अपने कार्यकाल में पूर्व मुखिया छोटन यादव ने गांव की सड़क बनवाई थी। गांव वालों ने बताया कि वर्तमान मुखिया इस सड़क पर पीसीसी करना चाह रहे थे, लेकिन वोट नही देने से नाराज होने के बाद पूर्व मुखिया ने बदला लेने के लिए पीसीसी ढलाई से पहले ही सड़क को उखाड़ दिया।इस मामले के संज्ञान में आने के बाद डीएम अलंकृत पांडे ने सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को मामले की जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Biharnews-Jehanabad

Posts