Home » सरकार काट रही युवाओं का अंगूठा – राहुल गांधी
Bihar Educational Rahul Gandhi

सरकार काट रही युवाओं का अंगूठा – राहुल गांधी

Biharnews-RahulGandhi
Biharnews-RahulGandhi

बिहार में हो रहे BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर अब सियासत गरमा गई है। प्रदर्शन में कल हुए लाठीचार्ज को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था ठीक उसी तरह सरकार पेपर लीक करवा कर युवाओं का अंगूठा काट रही है।बिहार के छात्र इसका ताज़ा उदाहरण है। राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, वहां पर BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। इस तरह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Biharnews-RahulGandhi