Home » रोहतास में बड़ा हादसा, सिपाही भर्ती की दौड़ लगा रहे 3 युवकों पर चढ़ा ट्रक
Accidents Bihar Competitive Exams Jobs and Careear

रोहतास में बड़ा हादसा, सिपाही भर्ती की दौड़ लगा रहे 3 युवकों पर चढ़ा ट्रक

RohtasAccident-Youthsdeath
RohtasAccident-Youthsdeath

रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है , जहां मंगलवार की सुबह पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक सड़क पर दौड़ लगा रहे थे तभी तेज रफ़्तार से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बिक्रमगंज के अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मृतकों की पहचान की गई जिसमें संझौली थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के निवासी अनिल सिंह के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और जयराम सिंह के 21 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र सिंह के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल की पहचान 12 वर्ष के प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।

बता दें, दुर्घटना के बाद से ही मृतकों के परिवार वाले और स्थानीय लोग काफी गुस्से में दिखाई दे रहें हैं। सभी लोग शवों को आरा-सासाराम के मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहें हैं। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर संझौली के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही प्रशासन ने मृतकों के परिवार वालो को चार-चार लाख रुपये मुआवजे देने की घोषणा की है जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।