मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। इसपर पाकिस्तान के जाने माने नेता और पूर्व सांसद फैसल वावड़ा ने एक न्यूज प्रोग्राम के दौरान भारत को खुली चेतावनी दी है।

वावडा ने कहा कि, हमारे आर्मी चीफ ने यह साफ कह दिया है कि हम जंग लड़ेंगे, जब बात पानी की आयेगी तो पाकिस्तान इंतजार नहीं करेगा। इनको याद होना चाहिए कि पाकिस्तान की आर्मी , एयरफोर्स और नेवी कितनी तगड़ी है। वह पहले मछली की तरह पकड़ते हैं फिर मारते है। हम इस जंग में उस हद तक चले जाएंगे जितना किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
Add Comment