पहलगाम हिंसा के बाद सरकार द्वारा लिए गए फैसलों पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुला ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले अमानवीय और मानवता के खिलाफ हैं। केंद्र सरकार की यह कार्रवाई अच्छी नहीं हैं। ऐसे कई लोग हैं जो भारत में 70, 50 या 25 सालों से रह रहे हैं, उनके बच्चे जिन्होंने यहां जन्म लिया और भारत को कभी नुकसान नहीं पहुंचाया।
जिन लोगों ने हमेशा अपने आप को भारत के हवाले किया और एक अच्छे नागरिक बन कर रहे, उन्हें वापस भेजा देना सही नहीं हैं। फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि, पाकिस्तान ने जो किया वो बहुत गलत है लेकिन इसकी सजा कई मासूमों को भी भुगतनी पड़ रही है। केंद्र सरकार को इस हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें पकड़ने के लिए कोई आसान रास्ता निकालने के बारे में सोचना चाहिए।
Add Comment