Home » कांग्रेस सांसद ने बताई ऑपरेशन सिंदूर की असली वजह
BJP Congress Debates India News International News Narendra Modi People Politics Rahul Gandhi

कांग्रेस सांसद ने बताई ऑपरेशन सिंदूर की असली वजह

SHASHI THAROOR
SHASHI THAROOR

पाकिस्तान की पोल खोलने गुयाना पहुंचें कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता कि सराहना की, साथ ही उन्होंने दुनिया को बताया कि यह ऑपरेशन क्यों जरूरी था।

SHASHI THAROOR

शशि थरूर ने कहा कि, भारत करीब चार दशकों से आतंकवाद झेल रहा है लेकिन अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है,अब और दर्द सहना हमें स्वीकार्य नहीं है। हमें स्वीकार्य नहीं कि हम हर बार चोट खाते रहें और अतंरराष्ट्रीय समुदाय से जाकर कहें कि हमारी हालत देखो, हमारी मदद करो। कांग्रेस सांसद ने आगे बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी ने साफ तौर पर कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर जरूरी है, क्योंकि ये आतंकवादी हमारे घर में घुसकर हमारी बेटियों के सिर से सिंदूर और पिता का साया छीन कर चले गए।