लखनऊ में भीषड़ जाम से बचने के लिए LDA ने बड़ा कदम उठाया है। नागपुर मॉडल पर अब राजधानी लखनऊ में भी एलिवेटेड रोड के ऊपर मेट्रो चलाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
इसके लिए पॉलीटेक्निक चौराहे से अयोध्या रोड होते हुए किसान पथ तक प्रस्तावित मेट्रो दौड़ाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण और उत्तर प्रदेश रेल कॉरपोरेशन के तकनीकी विशेषज्ञों ने एलिवेटेड रोड और मेट्रो दोनों के लिए एक ही ढांचा बनाने पर गंभीर मंथन किया है। इसपर लोक निर्माण विभाग और आवास विभाग ने भी अपनी सहमति दे दी है।
Add Comment