महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए 10 दिन होने को है और सरकार गठन तो छोड़िए, मुख्यमंत्री कौन होगा इसका भी ऐलान अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में महायुती लगातार विपक्ष के निशाने पर है। इसी बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत में सुधार होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को एकनाथ शिंदे अपने गांव दरे सतारा से मुंबई वापस लौट आए हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मुख्यमंत्री का नाम भी घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि कई दिनों के सस्पेंस के बाद एकनाथ शिंदे ने इस हफ्ते के शुरुआत में घोषणा की थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व के फैसले को स्वीकार करेंगे, जिससे पार्टी के लिए शीर्ष पद के लिए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम का रास्ता साफ हो गया था। हालांकि, अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन हालातों को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस का नाम ही फाइनल किया जाएगा। साथ ही यह भी संभावनाएं जताई जा रहीं हैं कि महाराष्ट्र में गुरूवार को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। सूत्रों के हवाले कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही शिंदे के भी शपथ लेने के आसार जताये जा रहें हैं।
Add Comment