ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाया पाकिस्तान भारत को गीदड़भभकी देते-देते अब प्यासा हो गया है।
भारत द्वारा सिंधु नदी समझौते को रोके जाने के बाद से पाकिस्तान में सिंधु नदी के पानी के लिए आंदोलन जारी है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान सरकार पंजाब प्रांत में 6 नहरें बनाने की तैयारी में हैं, जिसके विरोध में सिंध प्रांत प्रदर्शन कर रहा है। प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज के साथ साथ उनपर गोलियां भी बरसा दी। इस दौरान कई प्रदर्शकारी घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पाकिस्तान के डीएसपी ने बताया कि, प्रदर्शकारियों ने गृहमंत्री जियाउल हसन के घर में भी घुसकर तोड़फोड़ की और घर के कुछ हिस्सों समेत मोटरसाइकिलों में आग लगा दी।
Add Comment