Home » पाकिस्तान ने दी सीजफायर तोड़ने की धमकी
India News International News Jammu and Kashmir Narendra Modi Pakistan Politics Yogi

पाकिस्तान ने दी सीजफायर तोड़ने की धमकी

ISHAQ DAR
ISHAQ DAR

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत को सीजफायर तोड़ने की चेतवानी दी है। उनका कहना है कि अभी तक पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ परमाणु हथियार इस्तेमाल करने के बारे में नहीं सोचा है लेकिन अगर पानी रोका गया तो सीजफायर खतरे में पड़ सकता है।

https://youtube.com/shorts/BaUck8Fhmhs

दरअसल, इशाक डार ने CNN से बातचीत के दौरान डींगे हांकते हुए कहा कि, हम भारत से जमीन और आसमान दोनों ही जगहों पर मुकाबला करने के काबिल हैं। उन्होंने सिंधु जल समझौते का ज्रिक करते हुए कहा कि, अगर सिंधु नदी के पानी का मसला हल नहीं हुआ तो फिर यह भारत की जंग छेड़ने वाली हरकत मानी जाएगी। इशाक डार ने आगे कहा कि, जम्मू कश्मीर का मुद्दा क्षेत्रीय शांति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं इसलिए अगर कश्मीर का मुद्दा हल नहीं हुआ तो फिर दोनों देशों के बीच शांति भी मुश्किल है।