गैंगस्टर बिश्नोई को लेकर राजस्थान में सियासत शुरू हो गई है। हाल ही में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष डॉ. राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की थी, जिसके बाद बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, “देश में संविधान के अनुसार अपराध की सजा दी जाती है, ऐसे बयान तालिबानी फरमान और फतवे जैसे हैं। लॉरेंस के खिलाफ जो भी मामले हैं, वह जांच का विषय है,लेकिन इतनी बड़ी ईनाम राशि देकर पुलिसकर्मियों को लॉरेंस की हत्या के लिए उकसाया जा रहा है। रामपाल ने शेखावत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “लॉरेंस अकेला नहीं है, उसके साथ बिश्नोई समाज है, यदि सरकार राज शेखावत के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो बिश्नोई समाज लॉरेंस के पक्ष में सड़कों पर उतरेगा और राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ लड़ता रहेगा।
सड़कों पर उतरेगा बिश्नोई समाज
2 months ago
37 Views
1 Min Read
Add Comment