यूपी में रविवार को दुर्गा देवी की मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक पथराव होने से भगदड़ मच गई। यह घटना बहराइच जिले के महाराजगंज की है जहां रविवार को मुस्लिम समुदाय ने विसर्जन के दौरान गोलीबारी और पथराव किया, जिसके बाद देर रात तक इस घटना के विरोध में जगह जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, मूर्ति विसर्जन के समय दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद वहां हिंसक विवाद बढ़ने लगा और लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। इस घटना से एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों से 25 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों और हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है।
मूर्ति विसर्जन में भगदड़ और पथराव
2 months ago
36 Views
1 Min Read
Add Comment