बजट सत्र के दौरान ओडिशा से बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित के बयान पर संसद में हंगामा खड़ा हो गया है। उन्होंने अपने बयान में पीएम नरेंद्र मोदी को छत्रपति शिवाजी महाराज का पुनर्जन्म कहा है। कांग्रेस और शिवसेना नेताओं ने प्रदीप पुरोहित के इस बयान को शिवाजी महाराज और उनकी महानता का अपमान बताया है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी सांसद को माफी मांगने को भी कहा है। इस विवादित बयान पर कांग्रेस नेता ने कहा कि, इन लोगों ने शिवाजी महाराज की तुलना पीएम मोदी से कर के उनका घोर अपमान किया है। आपको बता दें कि बीजेपी सांसद ने कहा कि, एक संत से बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री पूर्व जन्म में महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज थे।
https://youtube.com/shorts/9Cn31CrAw2Q
PM MODI
Add Comment